एकल आचार्य अभ्यास वर्ग में शामिल हुआ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल
ढीमरखेड़ा - एकल आचार्य अभ्यास वर्ग में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड उमरियापान आमंत्रित किया गया प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार द्वारा संगठन के कार्यों एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया गया।10 दिवसीय एकल आचार्य अभ्यास वर्ग संभाग महाकौशल अंचल कटनी के उमरियापान स्थान मंगेली में चल रहा है आपको बता दें एकल विद्यालय 'एक शिक्षक वाले विद्यालय' हैं जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित और आदिवासी बाहुल्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। भारत मे हजारों एकल विद्यालय चल रहे हैं।भारत लोक शिक्षा परिषद् विश्व हिन्दू परिषद की सहयोगी संस्था है जो एकल विद्यालय संचालित करती है। इन विद्यालयों में राष्ट्र के प्रति स्वाभिमान जागरण और संस्कार शिक्षा की लौ जलायी जा रही है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार, प्रखंड मंत्री अरविंद गुप्ता, सह मंत्री पंकज तिवारी , प्रखंड सहसंयोजक गजराज सिंह ठाकुर, राकेश बर्मन, अमन बर्मन, संजय बर्मन, अंकित, एवं एकल आचार्यों की उपस्थिति रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें