सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरपंच की मनमानी के आगे नतमस्तक प्रशासन, शिकायत को सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

  सरपंच की मनमानी के आगे नतमस्तक प्रशासन, शिकायत को सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही सिहोरा। अमृत सरोवर के निर्माण की आड़ में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा तालाब निर्माण का सहारा लेकर मुरूम खोदकर धड़ल्ले से बेचने का मामला प्रकाश में आया है जहां सरकार एक तरफ ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत सरोवरों का निर्माण करके जल के स्त्रोतों में बढ़ोत्तरी करने अथक प्रयास कर रही है तो वहीं ग्राम के सरपंच पति महोदय द्वारा उस अथक प्रयास को अवसर माल लिया और नियमों को दरकिनार करके सरोवर का निर्माण करते हुए सैकड़ों हाईवा मुरूम बेच दिए जाने की लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा, जिला पंचायत सीईओ, कलेक्टर जबलपुर, एवं खनिज विभाग जबलपुर कमिश्नर को की है और शिकायत लगभग एक सप्ताह पूर्व की गई थी परंतु जिम्मेदार अधिकारियों की आंख में कौन से पट्टी चढ़ी है समझ के परे है,कि देखकर भी मौन धारण किए बैठे है और सरपंच पति द्वारा लगातार मशीनों से खुदाई कराकर मुरूम बेची जा रही है।  क्या है पूरा मामला    तहसील मझौली खुड़ाबल नवीन के खसरा नंबर 109 में मनोज मिश्रा द्वारा बताया गया कि खसरा...

व्यापक पैमाने पर चल रहा जुआ, हाथ रखे बैठे ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी गांव-गांव खुली पैकारी, भमका ग्राम के डुढ़हा में खुलेआम हो रही पेट्रोल-डीजल की कालाबाजारी

  व्यापक पैमाने पर चल रहा जुआ, हाथ रखे बैठे ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी  गांव-गांव खुली पैकारी, भमका ग्राम के डुढ़हा में खुलेआम हो रही पेट्रोल-डीजल की कालाबाजारी  ढीमरखेड़ा - ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के शाहडार का जंगल जुएं के लिये बदनाम है। विगत कई वर्षों से यहां पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही भी की गई है लेकिन वर्तमान थाना प्रभारी की निष्क्रियता कहे या फिर मौन सहमति के कारण पुन: शाहडार के जंगल में व्यापक पैमाने पर जुएं के फड़ लग रहे है और यहां पर आसपास के जिलों से भी जुआड़ी आते है । प्रतिदिन लाखों रूपये का जुआ होता है। जहां पर जुएं का संचालन किया जाता है वहां पर  खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था है। जिस व्यक्ति के द्वारा नाल काटी जाती है वह पूरी व्यवस्था करता है। यहीं नहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव-गांव पैकारियां खुली है। कभी कभार कच्ची शराब पकड़कर थाना प्रभारी अपनी पीठ थपथपाते रहते है लेकिन असल माफियाओं पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और उन्हें संरक्षण देकर थाना क्षेत्र में खुलेआम गांव-गांव पैकारियां खुलवाकर शराब का विक्रय करवाया जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी भी गिरफ्त में...

पीएचई एवं ठेकेदार की मिली भगत से जल जीवन मिशन में बंदरबांट

  पीएचई एवं ठेकेदार की मिली भगत से जल जीवन मिशन में बंदरबांट ढीमरखेड़ा - ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम दशरमन में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे टंकी एवं पानी वितरण पाइप लाइन में ठेकेदार एवं पीएचई विभाग की मिली भगत से राशि का बंदरबाट किया जा रहा है दाल में कुछ काला तो आपने सुना होगा लेकिन यहां पर तो पूरी की पूरी दाल काली है दशरमन के महादेवी टोला में नियम अनुसार एक टंकी का निर्माण होना था लेकिन ठेकेदार अंजन मेमर्श कटनी एवं पीएचई विभाग की मिली भगत से टंकी की जगह संपबेल बना दिया गया है जबकि संपबेल टंकी के समीप में नीचे बनाया जाता है से पानी टंकी में पहुंचाया जाता है लेकिन विभाग द्वारा टंकी ना बनाकर संपबेल बना दिया गया गई जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की सरकारी राशि का दुरुपयोग कर मोटी कमाई के चक्कर में पीएचई विभाग एवं ठेकेदार लगा हुआ है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जीवन मिशन दशरमन में ठेकेदार के भुगतान में रोक लगाते हुए अनियमिताओं की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।  कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ा जल जीवन मिशन में लापरवाही एवं भ्रष्टाचारी देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री...

जिला उपाध्यक्ष राधेश शर्मा के द्वारा प्रेसवार्ता की गई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई

  जिला उपाध्यक्ष राधेश शर्मा के द्वारा प्रेसवार्ता की गई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई ढीमरखेड़ा- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा कार्यकर्ताओं की कार्यशैली को देखकर एवं क्षेत्र में छोटी- बड़ी समस्याओं के लिए लगातार आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों को नए पदभार सौपें गए। जिसमें कटनी जिले के जिला उपाध्यक्ष राधेश शर्मा नियुक्त किए गए। राधेश शर्मा के द्वारा बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा यह वादा किया गया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह किसानों के लिए कृषक न्याय योजना लेकर आएंगे। इस योजना के तहत किसानों को पांच प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। यह लाभ इस प्रकार हैं– 1.किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक के स्थायी एवं अस्थायी पंप पर बिजली निःशुल्क दी जाएगी।  2.मध्य प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।  3.किसानों पर लगाए गए अन्यायपूर्ण मुकदमे वापस लिए जाएंगे।  4.किसानों के कृषि उपयोग के पुराने बिजली बिल की बकाया राशि माफ की जायेगी।  5.किसानों को 12 घंटे पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध ...

चौरसिया समाज का हुआ सम्मेलन, बड़ी संख्या में लोगों की रही उपस्थिति

  चौरसिया समाज का हुआ सम्मेलन, बड़ी संख्या में लोगों की रही उपस्थिति ढीमरखेड़ा - चौरसिया समाज का हुआ सम्मेलन भोपाल में पान,प्रकोष्ठ व्यवसाय तमोली चौरसिया समाज का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें कमलनाथ जी ने सरकार बनने पर सारी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ हमारे जेपी धनोपिया जी विभाग एवं सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं हमारे लोकप्रिय पूर्व सांसद नीखरा जी एवं हमारे,पान प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री बसंत चौरसिया उनके नेतृत्व में,कटनी पान उमरिया से प्रदेश महासचिव राजेंद्र चौरसिया जिला अध्यक्ष मनोज चौरसिया एवं राहुल चौरसिया रवि चौरसिया जय कुमार चौरसिया हेमचंद्र चौरसिया संजय चौरसिया सत्यम चौरसिया रामेश्वर चौरसिया दीपचंद चौरसिया द्वारका चौरसिया सत्यम चौरसिया संदीप चौरसिया शिवम चौरसिया नमन चौरसिया ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस में की वापसी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के हाथों से सदस्यता ग्रहण की आदि लोगों की उपस्थिति रही।

प्रशासन और खनिज विभाग बना मूकदर्शक, देर रात को होती है डंपरों से ढुलाई शिकायत के बाद भी नहीं जागा खनिज विभाग, नहीं हो पा रही अवैध उत्खनन की जांच माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के किया जा रहा है अवैध उत्खनन

  प्रशासन और खनिज विभाग बना मूकदर्शक, देर रात को होती है डंपरों से ढुलाई शिकायत के बाद भी नहीं जागा खनिज विभाग, नहीं हो पा रही अवैध उत्खनन की जांच माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के किया जा रहा है अवैध उत्खनन ढीमरखेड़ा - ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायतें भी समय-समय पर पर्यावरणविदों द्वारा की जाती है, लेकिन इस तरफ खनिज विभाग सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते हैं। नतीजन खनन माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर रहे हैं।तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिंडरई में माफियाओं द्वारा लगातार मुरम का अवैध उत्खनन जारी है।शासन-प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। कहीं ना कहीं इसमें शासन-प्रशासन की भी सांठ- गांठ है अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि भू - समतलीकरण के तहत इनके द्वारा दिन और रात में भारी वाहनों ट्रक डग्गी एवं ट्राली के द्वारा अवैध - उत्खनन करके क्षेत्र में मनचाही रकम के द्वारा बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं पर कड़ी से कड...

किसान एवं उत्पादक प्रकोष्ठ का प्रांतीय सम्मेलन

  किसान एवं उत्पादक प्रकोष्ठ का प्रांतीय सम्मेलन   ढीमरखेड़ा - मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पान किसान एवं उत्पादक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का प्रांतीय सम्मेलन 28 जुलाई को भोपाल कांग्रेस कार्यालय में होगा। सम्मेलन में ढीमरखेड़ा से भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रदेश महासचिव राजेन्द्र चौरसिया, जिला अध्यक्ष मनोज दम्मी चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सीएम व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ करेगें। पान किसान एवं उत्पादक प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष बसंत चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में उमरियापान से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे।स्थानीय पदाधिकारियों ने पान किसानों, व्यवसायियों और पान दुकानदारों से भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने कहा है।

विकास कार्य ठप्प, कार्यालय व्यय के नाम पर लग रहे फर्जी बिल ग्राम पंचायत घुघरी का मामला, सरपंच पति कर रहा पंचायत का संचालन

  विकास कार्य ठप्प, कार्यालय व्यय के नाम पर लग रहे फर्जी बिल ग्राम पंचायत घुघरी का मामला, सरपंच पति कर रहा पंचायत का संचालन ढीमरखेड़ा - जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत घुघरी में जब से चुनाव हुये है और पंचायत को नया सरपंच मिला है तब से विकास कार्य ठप्प पड़े हुये है लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि फर्जी बिल लगने का सिलसिला जरुर जारी है। हर एक माह के अंतराल में 15 से 20 हजार रुपये का कार्यालय व्यय दर्षाकर फर्जी वेंडरों के नाम से बिल लगाये जा रहे है। अभी हाल ही मे दिनांक 22 जुलाई को - 5,000/-, 5,000/-, 3,000/-, 4,996/- राषि के चार बिल लगाये गये है। सभी में यह दर्शाई गई टीप कार्यालय व्यय बताई गई है। इसी प्रकार दिनांक 24 मई को फिर चार बिल लगाये गये जिनकी राषि - 8,000/-, 7,000/-, 5,000/-, 1,500/- के लगाये गये। इन सभी बिल में भी कार्यालय व्यय की टीप दर्शाई गई है। सूत्रों ने बताया कि घुघरी पंचायत में सरपंच लक्ष्मी बाई मांझी है एवं सचिव दिलीप तंतुवाय है लेकिन असल किरदार सरपंच पति का रहता है वह ही तय करता है कि गांव में  किस हितग्राही का काम करवाना है नहीं। यही नहीं सरपंच पति के द्व...

ढीमरखेड़ा में एकल आचार्य अभ्यास वर्ग का मंगलवार को समापन किया गया

ढीमरखेड़ा में एकल आचार्य अभ्यास वर्ग का मंगलवार को समापन किया गया   ढीमरखेड़ा- एकल आचार्य अभ्यास वर्ग महाकौशल संभाग अंचल कटनी मंच ढीमरखेड़ा में 10 दिनों से आचार्य अभ्यास वर्ग चल रहा था। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से समापन किया गया।आपको बता दें एकल विद्यालय 'एक शिक्षक वाले विद्यालय' हैं जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित और आदिवासी बाहुल्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय  संचालित किए जा रहे हैं। भारत  मे हजारों एकल विद्यालय चल रहे हैं।भारत लोक शिक्षा परिषद विश्व हिन्दू परिषद की सहयोगी संस्था है जो एकल विद्यालय संचालित करती है। इन विद्यालयों में राष्ट्र के प्रति स्वाभिमान जागरण और संस्कार शिक्षा की लौ जलायी जा रही है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार के द्वारा मंच का संचालन करते हुए समाज के विषय में एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विषय में कुछ अनोखी बातें बताई गई जिसे सुनकर वहां पर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्य...

आरोपी का मकान तोड़ने, मामला दर्ज करने सौंपा ज्ञापन ब्राम्हण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी का मामला

  आरोपी का मकान तोड़ने, मामला दर्ज करने सौंपा ज्ञापन ब्राम्हण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी का मामला ढीमरखेड़ा | सीधी की घटना को लेकर खमतरा निवासी रविन्द्र परते द्वारा संपूर्ण ब्राम्हण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी कुछ दिनों पूर्व की गई थी । संबंधित आरोपी पर मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही के लिये पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा के नाम ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन उक्त ज्ञापन पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। लिहाजा रविवार को संपूर्ण क्षेत्रीयजनों ब्रम्हणों की एक बैठक सामुदायिक भवन ढीमरखेड़ा में आयोजित की गई, जिसमें उक्त घटनाक्रम की घोर निंदा की गई और मामले के आरोपी पूर्व कांग्रेस नेता रविन्द्र परते का मकान तोड़ने एवं 3 दिवस के अंदर मामला दर्ज करने थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा को ज्ञापन सौंपा गया।  होगा उग्र प्रदर्शन जिस ओछी मानसिकता के साथ उक्त टिप्पणी फेसबुक पर डालकर ब्राम्हण समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है इससे क्षेत्र में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। संबंधित आरोपी द्वारा अपने फेसबुक पेज पर उक्त अशोभनीय टिप्पणी डाली गई जो अपने आप में यह प्रमाणित करता है कि उसके द्वारा संपूर्...

पुलिस क्वार्टर में फांसी पर लटका मिला हवलदार, जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या की आशंका

  पुलिस क्वार्टर में फांसी पर लटका मिला हवलदार, जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या की आशंका ढीमरखेड़ा। जिले के कुठला थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ एक हवलदार का शव पुलिस क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि उमरियापान थाना क्षेत्र में बने पुलिस क्वार्टर में रहने वाले सत्येन्द्र शुक्ला कुठला थाने में प्रधान आरक्षक के पद पदस्थ थे। शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को माधवनगर क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां भेजा था। जिसके बाद वो कुठला थाने में ड्यूटी करने चले गए। ड्यूटी के बाद सत्येन्द्र शुक्ला उमरियापान स्थित अपने क्वार्टर चले गए। रविवार को जब उनका परिवार माधवनगर से उमरियापान पहुंचा तो घर के अंदर दरवाजे के ऊपर बनी खिड़की से उनका शव लटका हुआ मिला।
  एकल आचार्य अभ्यास व र्ग  में शामिल हुआ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ढीमरखेड़ा - एकल आचार्य अभ्यास वर्ग में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड उमरियापान आमंत्रित किया गया प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार द्वारा संगठन के कार्यों एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया गया।10 दिवसीय एकल आचार्य अभ्यास वर्ग संभाग महाकौशल अंचल कटनी के उमरियापान स्थान मंगेली में चल रहा है आपको बता दें एकल विद्यालय 'एक शिक्षक वाले विद्यालय' हैं जो विगत कई वर्षो से भारत के उपेक्षित और आदिवासी बाहुल्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एकल विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। भारत मे हजारों एकल विद्यालय चल रहे हैं।भारत लोक शिक्षा परिषद्‌ विश्व हिन्दू परिषद की सहयोगी संस्था है जो एकल विद्यालय संचालित करती है। इन विद्यालयों में राष्ट्र के प्रति स्वाभिमान जागरण और संस्कार शिक्षा की लौ जलायी जा रही है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ ब्यौहार, प्रखंड मंत्री अरविंद गुप्ता, सह मंत्री पंकज तिवारी , प्रखंड सहसंयोजक गजराज सिंह ठाकुर, राकेश बर्मन, अमन बर्मन, संजय बर्मन, अंकित, एवं एकल आचार्यों की उपस्थिति रही।     ...
  कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉक्टर राधेश शर्मा ढीमरखेड़ा- कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राधेश शर्मा के नियुक्त होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लगातार लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। इसके पूर्व में डॉक्टर राधेश शर्मा ग्रामीण जिला महामंत्री के पद में पदस्थ थे वही कार्य करने की दक्षता और पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करने का कौशल डॉक्टर राधेश शर्मा की पदोन्नति का कारण बना। जिला अध्यक्ष करण सिह चौहान ने अपनी कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए नए पदों की नियुक्ति की। इसी बीच डॉक्टर राधेश शर्मा को जिला उपाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। डॉक्टर राधेश शर्मा को समाज सेवा करने का एक ऐसा जुनून है कि किसी भी व्यक्ति को अगर रात्रि में भी काम आता है तो डॉक्टर राधेश शर्मा कभी किसी को मना नही करते और समर्पित होकर उस व्यक्ति के लिए तन- मन- धन से लग जाते हैं। उनकी इसी कार्यप्रणाली की चर्चा क्षेत्र में बनी रहती हैं। बहुत ही सहज, सरल विचारधारा, एवं सतह से जुड़े व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं डॉक्टर राधेश शर्मा। डॉक्टर राधेश शर्मा का कहना हैं कि मुझे जो भी पद सौंपा गया है उसक...

विधायक प्रतिनिधि की अमर्यादित टिप्पणी से ब्राम्हण समाज आक्रोशित सीधी की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सेंक रहा राजनैतिक रोटिया, मामला दर्ज करने विश्व ब्राम्हण संघ ने सौंपा ज्ञापन

  विधायक प्रतिनिधि की अमर्यादित टिप्पणी से ब्राम्हण समाज आक्रोशित सीधी की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सेंक रहा राजनैतिक रोटिया,   मामला दर्ज करने विश्व ब्राम्हण संघ ने सौंपा ज्ञापन  ढीमरखेड़ा । सीधी में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को राजनैतिक पार्टियां जहां अपने लिये एक अवसर मान रही है वहीं कुछ छुटभैया नेता भी इससे पीछे नहीं है। इसी क्रम में बड़वारा विधायक के प्रतिनिधि खमतरा निवासी रविन्द्र परते जिनके द्वारा संपूर्ण ब्राम्हण समाज को लेकर अमर्यादित शब्दों का उपयोग कर अपने फेसबुक में डाला गया है और अत्यंत ही अशोभनीय बातों का उल्लेख कर नीचा दिखाने का कार्य किया गया है।  जैसे ही इस संबंध में सोशल मीडिया के जरिये उक्त घटनाक्रम की जानकारी समाज के वरिष्ठों को हुई तत्संबंध में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा के नाम एसडीएम को सौंपा गया और संबंधित कांग्रेस नेता रविन्द्र परते  के विरुद्ध जांच कर तत्काल मामला दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं संघ ने इस बात की हिदायत भी दी है कि यदि 7 दिवस के अंदर संबंधित आरोपी पर मामला दर्ज नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन कर चक...

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सुरक्षित रखने हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा लगाया विधिक साक्षरता शिविर

 बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सुरक्षित रखने हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता  रेखा अंजू तिवारी द्वारा लगाया विधिक साक्षरता शिविर  ढीमरखेड़ा - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार कटनी जिला सत्र प्रधान न्यायधीश धरमिंन्दर र्सिंह राठौर जी के निर्देशानुसार छात्र छात्राओं के यौन उत्पीड़न रोकने एवं उन्हें सुरक्षित रखने हेतु समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा माधव नगर में स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव माननीय न्यायधीश निलेश कुमार जीरैती एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय अनुज चंदसोरिया  जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अपर्णा अग्निहोत्री ने की कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव माननीय न्यायधीश निलेश कुमार जीरैती द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन...
  पहाड़ी से मुरम खोदकर रातोंरात किया जा रहा परिवहन घुघरा ग्राम पंचायत का मामला, पंचायत ने दीवार से सटी मुरम हटाने की ली हैं अनुमति,हरे भरे पेड़ पौधों को भी उजाड़ा, अनुमति के विपरीत की जा रही खुदाई.. ढीमरखेड़ा:-   उ मरियापान के समीप घुघरा गांव में बीते तीन दिनों से पंचायत भवन के बाजू से लगी पहाड़ी में मुरम का खनन जारी है। यहाँ सरपंच पति प्रहलाद सोनी के द्वारा मुरम की खुदाई कराकर डंपरों से दूसरों गांवों में परिवहन कराया जाता है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर सरपंच पति पर मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत अनुमति ली हैं तो दिनदहाड़े खुदाई करें, देररात में मुरम की खुदाई कर परिवहन कराया जाता है। हासिल जानकारी के मुताबिक घुघरा में ग्राम पंचायत भवन क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए पंचायत भवन से सटी पहाड़ी की मुरम अलग करने की अनुमति ग्राम पंचायत ने नायब तहसीलदार उमरियापान से लिया। अनुमति लेने के बाद सरपंच कौशिल्या सोनी के पति प्रहलाद सोनी के द्वारा मुरम का खनन कराकर दो से ढाई हजार रुपये में डंफरो से दूसरे गांवों में विक्रय किया जाता है। ग्रामीणों ने इसकी श...