सरपंच की मनमानी के आगे नतमस्तक प्रशासन, शिकायत को सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही सिहोरा। अमृत सरोवर के निर्माण की आड़ में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा तालाब निर्माण का सहारा लेकर मुरूम खोदकर धड़ल्ले से बेचने का मामला प्रकाश में आया है जहां सरकार एक तरफ ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत सरोवरों का निर्माण करके जल के स्त्रोतों में बढ़ोत्तरी करने अथक प्रयास कर रही है तो वहीं ग्राम के सरपंच पति महोदय द्वारा उस अथक प्रयास को अवसर माल लिया और नियमों को दरकिनार करके सरोवर का निर्माण करते हुए सैकड़ों हाईवा मुरूम बेच दिए जाने की लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा, जिला पंचायत सीईओ, कलेक्टर जबलपुर, एवं खनिज विभाग जबलपुर कमिश्नर को की है और शिकायत लगभग एक सप्ताह पूर्व की गई थी परंतु जिम्मेदार अधिकारियों की आंख में कौन से पट्टी चढ़ी है समझ के परे है,कि देखकर भी मौन धारण किए बैठे है और सरपंच पति द्वारा लगातार मशीनों से खुदाई कराकर मुरूम बेची जा रही है। क्या है पूरा मामला तहसील मझौली खुड़ाबल नवीन के खसरा नंबर 109 में मनोज मिश्रा द्वारा बताया गया कि खसरा...